भागलपुर, अगस्त 29 -- गिद्धौर, निज संवाददाता। गिद्धौर झाझा मुख्य राजमार्ग पर गांधी आश्रम गंगरा के निकट बालू उठाव कर जा रहे एक ट्रैक्टर वाहन तीव्र गति से सड़क किनारे अनियंत्रित होकर पेड़ में जा टकरायी। जिससे उसपर सवार वाहन चालक गंभीर रूप से दुर्घटना का शिकार हो गंभीर रूप से घायल हो गया व सड़क किनारे दूर जा गिरा। जिसे स्थानीय ग्रामीणों की मदद से गंभीर रूप से घायल अवस्था में दिग्विजय सिंह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गिद्धौर लाया गया। जहां चिकित्सक ने घायल का प्राथमिक उपचार कर उसकी गंभीर अवस्था को देखते हुए सदर अस्पताल जमुई रेफर कर दिया। जहां ईलाज के दौरान उसकी मौत हो जाने की बात बतायी जाती है। मृतक युवक की पहचान पतसंडा महादलित टोला निवासी नीतीश कुमार पिता नरसिंह मांझी के रूप में हुयी है। इधर घटना से आक्रोशित मृतक नीतीश के परिजनों एवं ग्रामीणों ...