भागलपुर, जुलाई 28 -- गिद्धौर निज संवाददाता। थाना क्षेत्र के कुड़िला गांव में एक कृषक की रविवार की देर संध्या करंट लगने से मौत हो गयी। मृतक की पहचान कुड़ीला गांव निवासी बिहारी यादव 35 वर्ष के रूप में की गयी है। जानकारी के अनुसार बिहारी यादव पिता करम यादव कुड़िला बहियार में धान रोपनी का कार्य अपने खेत में कर रहे थे कि इसी दौरान खेत के रास्ते में ऊपर से गुजर रहे बिजली के लटकते नंगे तार के संपर्क में आ गए। बिजली के तेज झटके से वो खेत में ही बेहोश होकर गिर पड़े। घटना की भनक आसपास के कृषकों को लगते ही आनन फानन में प्राथमिक उपचार हेतु बिहारी यादव को दिग्विजय सिंह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। जहां चिकित्सक ने ईलाज के दौरान उन्हें मृत घोषित कर दिया। इस घटना से परिजन गहरे सदमे में हैं। वहीं गांव में भी मातम का माहौल है। इधर घटना की सूचना स्थान...