भागलपुर, जून 16 -- लक्ष्मीपुर, निज संवाददाता सूबे बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कार्यकाल में चतुर्दिक विकास हो रहा है। इसी कड़ी में पंचायत स्तर पर अब खेल मैदान का निर्माण किया जा रहा है। ग्रामीण क्षेत्र में खेल मैदान होने से अब ग्रामीण प्रतिभा कुंठित नहीं होगी। उक्त बातें पूर्व मंत्री सह झाझा के जदयू विधायक दामोदर रावत ने ककनचोर में आयोजित एक समारोह को संबोधित करते हुए कहा। मौका था ककनचोर में नवनिर्मित खेल मैदान का। खेल मैदान का विधिवत उदघाटन पूर्व मंत्री श्री रावत ने वैदिक मंत्रोचारण के बीच नारियल फोड़कर किया। इस दौरान उनके साथ प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रेम प्रकाश, कार्यक्रम पदाधिकारी कौशलेंद्र कुमार मनरेगा, प्रखंड जदयू सह प्रखंड बीस सूत्री अध्यक्ष करुणा देवी, जदयू के वरिष्ठ नेता मनोज मंडल, मुखिया सुलेखा देवी, पंकज पटेल, अनुसूचित जाति...