भागलपुर, अगस्त 29 -- जमुई। हर वर्ष 29 अगस्त को हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद के जन्मदिन को राष्ट्रीय खेल दिवस के रूप में मनाया जाता है. "युवाओं के व्यक्तित्व और राष्ट्र निर्माण में खेल की भूमिका" पर केकेएम कॉलेज के स्नातकोत्तर अर्थशास्त्र विभाग के विभागाध्यक्ष सह क्रीडा परिषद के अध्यक्ष डॉ. गौरी शंकर पासवान ने कहा कि खेल रोजगार और आर्थिक विकास का वातायन है। यह अनुशासन और मनोरंजन का विश्वविद्यालय है। खेल एकता का सूत्र, जीवन का संगीत, युवा शक्ति का दीप, स्वास्थ्य का मूल मंत्र, राष्ट्र निर्माण की कुंजी एवं चरित्र निर्माण का प्रयोगशाला है। खेल युवाओं में टीम भावना और नेतृत्व क्षमता को विकसित करता है। फिट और एनर्जेटिक युवा ही भारत को दुनिया में नई पहचान दिला सकते हैं। किसी राष्ट्र की ताकत उसके खिलाड़ियों से जानी जाती है। कहते हैं कि- 'खेल है उम...