भागलपुर, सितम्बर 8 -- जमुई। जिला कलेक्टर श्री नवीन ने बिहार राज्य खेल प्राधिकरण , खेल विभाग , शिक्षा विभाग और जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित तीन दिवसीय जिला स्तरीय मशाल खेल प्रतियोगिता-2025 का सोमवार को अग्नि ज्योति प्रज्वलित कर शुभारंभ किया। कार्यक्रम का आयोजन श्रीकृष्ण सिंह स्टेडियम में किया जा रहा है। यहां अंडर-14 और अंडर-16 आयु वर्ग के बालक-बालिका कबड्डी , एथलेटिक्स , फुटबॉल , साइक्लिंग और वॉलीबॉल खेल विधाओं में उत्साहपूर्वक भाग लेंगे। साथ ही अपनी उत्कृष्ट प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे। जिला खेल पदाधिकारी नागमणि कुमार वर्मा ने अतिथि देवो भवः की तर्ज पर अभ्यागतों का हृदयतल से सत्कार किया वहीं ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल बैंड ग्रुप ने राष्ट्रगान गाकर उपस्थित लोगों में देश प्रेम जगाया। राज्य उद्घोषक डॉ. निरंजन कुमार ने किताबी अंदाज...