भागलपुर, जून 3 -- झाझा,निज संवाददाता। चंद असामाजिक तत्वों द्वारा एक समुदाय विशेष के स्थान को क्षतिग्रस्त कर माहौल बिगाड़ने की कोशिश की शरारत किए जाने की घटना सामने आई है। किंतु,अच्छी और सराहनीय बात यह रही कि प्रशासन व पुलिस की त्वरित पहल एवं साथ ही दोनों समुदायों के स्थानीय ग्रामीणों द्वारा शांति व सौहार्द का झंडा मजबूती से पकड़े रहने तथा ऐन पर्व के तीन दिन पूर्व किन्हीं अज्ञात शरारती तत्वों द्वारा अंजाम दी गई उक्त नापाक हरकत को कोई तबज्जो नहीं दिए जाने से मामला कोई अप्रिय रंग नहीं ले पाया। सोमवार रात के किसी वक्त की उक्त घटना झाझा थाना के जामू खरैया-गंगरा रोड पर केशोपुर पंचायत के तहत आने वाले एक स्थल की है। जानकारीनुसार असामाजिक तत्वों द्वारा गलत मंशा से उक्त स्थल पर स्थित एक कर्बला के गुम्बद को क्षतिग्रस्त कर दिया गया था। सुबह इस सूचना के...