भागलपुर, दिसम्बर 2 -- चंद्रमंडीह, निज संवाददाता। चकाई बाजार का ह्रदयस्थली कहा जाने वाला जयप्रकाश चौक पर लगा कूड़े का ढेर जिस कूड़े के सड़ने से आने लगी दुर्गंध लोगो क़ो चलना हुआ दुश्वार। चकाई बाजार का सबसे व्यस्तम क्षेत्र जयप्रकाश चौक है, जहाँ स्टेट बैंक, बिहार ग्रामीण बैंक, एवं भूमि विकास बैंक की शाखाएं है, जिस कारण लोगों की आवाजही लगी रहती है और सबसे अधिक भीड़ भाड़ भी रहती है। जिसे चकाई बाजार का ह्रदयस्थली माना जाता है, जहाँ कुड़ों का अम्बार भी लगा हुआ है। जमा हो रहे कूड़े का ढेर जिससे बदबू आने लगी है। ज़ो लोहिया स्वक्षता मिशन क़ो मुँह चिढ़ा रहा है। आने जाने वाले राहगीरों क़ो नाक पर रुमाल रख कर गुजरना पड़ता है। कूड़े के सड़ने से जानलेवा मछड़ों का भी प्रकोप बढ़ गया है। जिससे आस पास के लोगों क़ो भी जीना दुर्लभ हो गया है । विदित हो कि जयप्रकाश चौक स्थित कूड़े...