भागलपुर, जुलाई 5 -- सिकंदरा। निज प्रतिनिधि लछुआड़ थाना क्षेत्र के बिछवे गांव में शुक्रवार कि रात शरारती तत्वों के लोगों के द्वारा एक घर में घर का दरवाजा तोड़कर लाखों रुपए के गहने व जेवरात एवं 40 हजार नगद चोरी कर लिया गया। गिरी स्वामी का जन्मदिन टूटा तो सुबह उन्होंने देखा कि हमारा दरवाजा टूटा हुआ है एवं घर के अंदर रखें संदूक का ताला तोड़कर सामान इधर-उधर बिखरा पड़ा हुआ है एवं चोरी कर लिया गया। गिरीश स्वामी बिछवे गांव के स्वर्गीय भारत यादव के पुत्र श्रवण यादव एक किसान है। उन्होंने बताया कि हमारे घर के रूम में रखें संदूक को तोड़ा जिसमें सोने चांदी के जेवरात का कीमत है। लगभग दो लाख का सोना व 40 हजार नगद था। जिसमें सोने का चैन दो पीस, कान का दो पीस, हाथ का सोने का बाला दो पीस एवं चांदी का दो जोड़ा पायल, तीन जोड़ा सिकरी एवं दो जोड़ा चांदी का बाल...