भागलपुर, सितम्बर 1 -- जमुई, हिंदुस्तान प्रतिनिधि। सिकंदरा के सैकड़ो किसानों ने पूर्व के अंचल अधिकारी विश्वजीत कुमार के विरुद्ध मोर्चा खोल दिया है। बैठक की अध्यक्षता सोनू यादव ने किया। रविवार को किसानों ने बैठक कर आगामी रणनीति पर विचार विमर्श किया। किसानों ने कहा कि पूर्व अंचल अधिकारी के द्वारा जमाबंदी में छेड़छाड़ कर किसानों के बीच तनाव पैदा कर दिया गया है। इतना ही नहीं अंचल और प्रखंड की जमीन में भी गलत तरीके से दूसरे के नाम पर जमाबंदी लगा दिया है। किसानों के ज़मीन को गलत एवं अवैध तरीके से नये बनावटी जमाबंदी पर कायम कर दिया गया। जिस ज़मीन को अंचल अधिकारी के द्वारा दूसरे जमाबंदी पर क़ायम किया गया है उस ज़मीन पर किसानो का 100 सालों से क़ब्ज़ा,दख़ल,जोत आबाद आज तक चला आ रहा है। किसानो के पास उक्त ज़मीन का केवाला, हुकुमनामा,नीलामी का सर्टिफिके...