भागलपुर, मई 17 -- झाझा । निज संवाददाता अनुदानित सरकारी खाद्यान्न की कालाबाजारी के आरोप के मद्देनजर झाझा प्रखंड के एक और जन वितरण विक्रेता पर कानूनी कार्रवाई की गाज गिरी है। इस मामले में जमुई के अनुमंडल पदाधिकारी के आदेश पर झाझा स्थित आपूर्ति विभाग की पणन पदाधिकारी (एमओ) ने बलियाडीह के जविप्र विक्रेता चंद्रिका बर्णवाल के विरुद्ध झाझा थाना में 7आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत प्राथमिकी (कांड सं.233/25 दि.16.05.25) दर्ज कराई है। एमओ नेहा छवि ने अपने आवेदन में बताया है कि बीते माह की 9 तारीख को एसडीओ के निर्देश पर एक संयुक्त जांच टीम द्वारा उक्त जविप्र विक्रेता के प्रतिष्ठान का निरीक्षण किया गया था। भौतिक सत्यापन पर पॉश मशीन के अनुसार भंडार में चावल 32.78 क्विंटल एवं गेहूं 40.67 क्विंटल था। बताया कि ऐसा प्रतीत होता है कि जविप्र विक्रेता द्वारा सर...