भागलपुर, जून 10 -- जमुई। सदर थाना क्षेत्र के नवकाडीह बुकार गांव में मंगलवार को करेंट की चपेट में आने से एक महिला घायल हो गयी। परिजन द्वारा घायल महिला को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया। घायल महिला नवकाडीह बुकार गांव निवासी पंकज कुमार की पत्नी प्रियंका देवी है। बताया जाता है कि प्रियंका देवी अपने घर में बिजली का पलग निकाल रही थी इसी दौरान तार कटा रहने के कारण वह करेंट की चपेट में आ गयी। सदर अस्पताल में इलाज के बाद चिकित्सक ने महिला की स्थिति खतरे से बाहर बताया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...