भागलपुर, अप्रैल 21 -- सोनो।निज संवाददाता थाना के ढोढरी पंचायत के निमारे गांव में सोमवार अहले सुबह कच्चे मकान की छत भरभराकर गिर जाने के कारण छत के नीचे सो रहे पति संजय मंडल (30) व पत्नी रूबी देवी (28) मलवे की निचे दब गये मलवे के नीचे दबने से जहां पत्नी रूबी देव की मौके पर मौत हो गई वही पति संजय मंडल बुरी तरह घायल हो गया।घायल अवस्था मे संजय मंडल को आनन फानन में उपचार के लिये एक निजी क्लिनिक में लाया गया जहां चिकित्सकों ने स्थिति की नाजुकता को देखते हुए बेहतर उपचार के लिये रैफर कर दिया है।बताया जाता है कि चिंताजनक स्थिति में उसके परिजनों द्वारा उपचार के लिये पटना ले जाया गया। बताया गया कि घर के छत में लगा लकड़ी का कड़ी टूट कर गिर गया जिसके कारण घर का छत व ईट का दीवार भर भरा कर गिर गया। सुप्तावस्था में छत व दीवार के मलवे में पति पत्नी दोनों दब ...