भागलपुर, अक्टूबर 11 -- चन्द्रमंडीह । निज संवाददाता फर्जी तरीके से उपस्थिती बनाने को लेकर जिला कार्यक्त्रम पदाधिकारी जमुई के ज्ञापन 2177 दिनांक 3 10 25 के आलोक में मध्य विद्यालय विचकोड़वा के लक्ष्मी कुमारी एवं मालती कुमारी और ज्ञापन 2175 के आलोक में नवीन प्राथमिक विद्यालय चहबच्चा के प्रभारी प्रधानाध्यापक सुबोध कुमार पासवान को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। निलंबन के दौरान लक्ष्मी कुमारी एवं मालती कुमारी का मुख्यालय प्रखंड कार्यालय चकाई दिया गया है। उक्त जानकारी देते हुए प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी संजय कुमार ने बताया कि फर्जी तरीके से उपस्थित बनाना कदाचार माना गया है और ऐसे शिक्षक पर कड़ी कार्रवाई होगी। उन्होंने बताया कि आदर्श आचार संहिता उल्लंघन मामले में नवीन प्राथमिक विद्यालय बदरोन के शिक्षक अभिषेक कुमार से भी स्पष्टीकरण पूछा गया है...