भागलपुर, मई 3 -- जमुई। हिन्दुस्तान प्रतिनिधि पुलिस को लगातार मिल रही सफलता की कड़ी में शुक्रवार को भी बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने लक्ष्मीपुर थाना क्षेत्र के करमटांड़ से दो नक्सली को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार नक्सली पर बरहट थाना में तीन मामले दर्ज हैं। जानकारी देते हुए एसपी मदन कुमार आनंद ने बताया कि लक्ष्मीपुर के करमाटांड़ गांव में बरहट के दो नक्सली के छिपे होने की सूचना मिली थी। सूचना के आधार पर एक पुलिस टीम का गठन किया गया। टीम में बरहट थाना अध्यक्ष कुमार संजीव, एसटीएफ चिता प्रभारी निसार आलम, लक्ष्मीपुर थाना के इंस्पेक्टर सावन कुमार और बरहर थाना के रिजर्व बल द्वारा सूचना के आधार पर छापेमारी की गई। छापेमारी में हरि यादव उर्फ हरी लाल यादव और नरेश यादव को गिरफ्तार किया गया है। एसपी श्री आनंद ने बताया कि बरहट थाना कांड संख्या 37/09 में व...