भागलपुर, नवम्बर 5 -- जमुई। देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर अभी समाप्त नहीं हुआ है। उन्होंने कहा कि आतंकवादियों ने धर्म पूछ कर देश के नागरिकों को मारा था हमने कर्म देखकर उन्हें खत्म किया। श्री सिंह बुधवार की दोपहर श्री कृष्णा सिंह स्टेडियम के मैदान में जमुई से भाजपा की प्रत्याशी श्रेयशी सिंह के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे। राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर अपनी बातों को रखने के दौरान उन्होंने नीति मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कार्यों की भी खूब सराहना की। उन्होंने कहा कि 20 वर्ष तक सरकार का नेतृत्व करने के बावजूद आज तक उनके ऊपर भ्रष्टाचार का एक भी दाग नहीं लगा है। उन्होंने कहा कि बिहार की तरक्की के लिए नीतीश जी ने जो किया वह इतिहास के पन्नों में स्वर्ण अक्षरों में लिखा जाएगा। रक्षा मंत्री श्री सिंह ने क...