भागलपुर, मई 6 -- जमुई, निज संवाददाता। खैरा-सोनो मुख्य मार्ग के हलदी मोड़ के समीप मंगलवार की अहले सुबह एक ऑटो को पिकअप वाहन ने पीछे से टक्कर मार दी। जिससे ऑटो पर सवार दो बालक की मौत हो गई जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के उपरांत परिजनों इलाज के लिए शहर के ही निजी क्लिनीक में लेकर चले गए। फिलहाल घायलों की स्थानीय नाजुक बनी हुई है। वहीं शव को पोस्टमार्टम के लिए खैरा थाना की पुलिस अपने कब्जे में लेकर सदर अस्पताल लेती आई है। मृतक की पहचान खैरा थाना के सोनेल डहुआ गांव निवासी जदन मांझी का 13 वर्षीय पुत्र ऋषि कुमार और जोधन मांझी का 12 वर्षीय पुत्र गल्लू कुमार के रूप में हुई है। जबकि घायलों की पहचान गांव के ही रंजीत मांझी का पुत्र दीपक कुमार, माल्हो मांझी का पुत्र मोदी कुमार...