भागलपुर, जनवरी 19 -- अलीगंज, निज संवाददाता। जमुई के पुलिस आरक्षी अधीक्षक विश्वजीत दयाल देर शाम चंद्रदीप थाने का निरीक्षण किया, जो स्थानीय प्रशासनिक गतिविधियों का हिस्सा है। उन्होंने सभी पुलिस पदाधिकारियों से सम्बंधित पुराने पड़े लंबित कांडों की जानकारी ली,तथा उसका जल्द-जल्द से निष्पादन का निर्देश दिया,निरीक्षण के दौरान थाना की साफ- सफाई, थाना क्षेत्र के सभी नौ पंचायतो में गश्त बढ़ाने , स्टेट हाइवे आठ पर थाना क्षेत्र के अतिसंवेदनशील माने जाने वाले इस्लामनगर, बहछा मोड़ आढा पुल के समीप विशेष चौकसी का निर्देश दिया गया।वही फरार वारंटियों की गिरफ्तारी का जल्द से जल्द गिरफ्तारी का निर्देश दिया गया। विदित हो कि अति संवेदनशील माने जाने वाला थाना जमुई के पश्चिमोत्तर सीमा पर स्थित है, जो नवादा और शेखपुरा जिलों से सटा हुआ है। यह अपराध रोकथाम के लिए रणन...