भागलपुर, सितम्बर 13 -- सोनो। निज संवाददाता वर्ष 2020 में चकाई विधानसभा क्षेत्र से एक दूसरे के खिलाफ चुनाव लड़ चुके प्रत्याशियों को एक मंच पर लाकर जनता के बीच गठबंधन की मजबूती के साथ साथ गठबंधन दलों के कार्यकर्ताओं के बीच एक दूसरे के प्रति समर्पण प्रदर्शित करने के उद्देश्य से प्रखंड के बटिया में आयोजित राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के चकाई विधानसभा कार्यकर्ता सम्मेलन का उद्देश्य तब विफल साबित हुआ जब मंच पर ही एक दूसरे के समर्थक आपस मे भीड़ गये और मंच पर अफरा तफरी का माहौल कायम हो गया।सम्मेलन में शिरकत करने आये केंद्रीय मंत्री रामनाथ ठाकुर,श्याम रजक समेत अन्य विधायक गठबंधन दलों के नामित प्रतिनिधि के साथ साथ गठबंधन दलों के पार्टी पदाधिकारी सम्मेलन में उपस्थित सभी दलों के कार्यकर्ताओं को बिना संबोधित किये ही आपस लौट जाना पड़ा। जैसे ही केन्द्रीय मं...