भागलपुर, दिसम्बर 19 -- सोनो । गुरुवार देर रात सोनो-झाझा एनएच-333 पर पंचपहाड़ी लोहा मोड़ के पास तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार तीन युवकों को कुचल दिया। भीषण टक्कर में दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।हादसे में खैरा थाना क्षेत्र के कोदवारी निवासी शिक्षक रामकुमार यादव के पुत्र अंकित कुमार (20) और झाझा थाना क्षेत्र के अंबा निवासी रामचंद्र यादव के पुत्र मनीष कुमार (22) की मौत हो गई। वहीं अंबा निवासी कपिलदेव यादव का पुत्र दीपक कुमार (22) गंभीर रूप से घायल है। घायल को सीएचसी सोनो में प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल जमुई रेफर किया गया है।सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त ट्रक को जब्त कर लिया है, जबकि चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस चालक क...