भागलपुर, अगस्त 4 -- जमुई,हिंदुस्तान प्रतिनिधि। जमीन का खसरा एक, रकबा एक, खाता एक और जमाबंदी दो लोगों के नाम पर। रसीद भी दोनों लोगों के नाम पर काट दी गई। यह घटना जमुई के सिकंदरा अंचल से जुड़ा हुआ है। जिन लोगों के हक और अधिकार की हकमारी की गई उन लोगों ने डीएम के जनता दरबार में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है। लोगों के आवेदन और शिकायत पर जिला प्रशासन के अधिकारी भी गंभीर नजर आए। अधिकारियों ने इस मामले में जांच कर उचित फैसला व कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है। गड़बड़ी करने का आरोप खैरा के वर्तमान अंचल अधिकारी और सिकंदरा के तत्कालीन सीओ विश्वजीत कुमार पर लगा है। सिकंदरा से प्रभार से हट जाने के सीओ के विरुद्ध कई लोगों ने जिला पदाधिकारी के जनता दरबार में कई गंभीर शिकायतें की है। अंचल अधिकारी के ऊपर जमाबंदी के साथ छेड़छाड़ कर कई कई एकड़ जमीन दूसरे...