भागलपुर, जून 18 -- सोनो ।निज संवाददाता वर्ष 2011 के दर्ज एक गंभीर अपराधिक मामले में फरार चल रहे आरोपी को बटिया पुलीस ने गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।गिरफ्तारी की पुष्टि करते हुए एसएचओ बटिया सुजाता कुमारी ने बताया कि थाना क्षेत्र के दहियारी गांव निवासी आर्म्स एक्ट के एक पुराने मामले में वांछित आरोपी बिरेंद्र यादव को बटिया पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया है। आरोपी पर 2011 में दर्ज एक गंभीर आपराधिक मुकदमे के तहत लंबे समय से गैर जमानती वारंट जारी था। लेकिन वह लागातार पुलिस को चकमा देकर बचता रहा। पुलिस को काफी दिनों से उसकी तलाश थी । पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि आरोपी बीरेंद्र यादव पिता पारो यादव अपने गांव में छिपकर रह रहा है। सूचना के आधार गठित टीम द्वारा मंगलवार की देर रात छापेमारी कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया। एसएचओ ने यह भी ...