भागलपुर, अप्रैल 4 -- चंद्रमंडीह नि.स.:- लोक आस्था एवं सूर्य उपासना का महान पर्व चैती छठ व्रत चकाई प्रखंड के बिभिन्न इलाकों में बडे हीं हर्षोल्लास एवं श्रद्धा विश्वास के साथ मनाया गया। चकाई के नवा आहर, हेठचकाई के कदमा तालाव सहित बिभिन्न जलाशयों में उद्याचलगामी भगवान भास्कर को अर्घ्य अर्पित कर सुख समृद्धि एवं निरोगी काया का किया कामना। कठिन नियम एवं संयम के साथ चार दिवसीय छठ ब्रत को लेकर ग्रामीण इलाकों में भी खासा उत्साह देखा गया। प्रखंड के नवा आहार एवं हेठचकाई स्तिथ कदमा तालाव में प्रातः कालिन सूर्य को अर्घ्य देने के लिए भक्तो, नर नारियों का जन सैलव उमड़ पड़ा। चहूँ ओर माहौल भक्तिमय हो गया। पारंपरिक छठ गीतों से पूरा इलाका गूँजता रहा।वहीं कुछ जगहों पर नजदीकी जलाशयों को सुख जाने के कारण छठ व्रतियों द्वारा अपने मकान के छतों पर या आँगन में प्लास्...