भागलपुर, अगस्त 30 -- जमुई। निज संवाददाता उत्पाद पुलिस ने शुक्रवार की रात देर रात भारी मात्रा में विदेशी शराब को बरामद किया है। बरामद शराब की कीमत 40 लख रुपए बताई जा रही है। मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। हाईवा में शराब लादकर ऊपर से गिट्टी डाल दिया गया था। गुप्त सूचना के आधार पर यह सफलता हाथ लगी है। जानकारी के अनुसार शुक्रवार की रात लगभग 2:00 बजे उत्पाद पुलिस ने सिकंदरा के समीप से हाईवा जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर बी 53 ए 5418 से 422 कार्टून विदेशी शराब बरामद किया है। बरामद शराब की मात्रा 3773 लीटर बताई जा रही है। उत्पाद अधीक्षक सुभाष कुमार ने बताया कि धनबाद से शराब की खेप समस्तीपुर के लिए चली थी। इस बात की जानकारी मिलते ही जगह-जगह उत्पाद पुलिस की टीम को लगाया गया था। उन्होंने बताया कि सिकंदरा चौक के समीप उक्त ट्रक को पकड़ा गया। चा...