भागलपुर, जुलाई 29 -- झाझा, नगर संवाददाता। टीआरई -3 शिक्षकों/ प्रधान शिक्षकों/ सक्षमता उत्तीर्ण शिक्षकों को विभागीय पोर्टल पर तकनीकी जोइनिंग करनी होगी। उक्त आशय को लेकर जमुई जिला शिक्षा विभाग, जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय द्वारा विभागीय निर्देश जारी किया गया है। जिला शिक्षा पदाधिकारी जमुई दया शंकर के हस्ताक्षर से कार्यालय ज्ञापांक 1439 दिनांक 28 जुलाई 2025 के तहत जारी कार्यालय आदेश में विभागीय निदेश की चर्चा करते हुए जिला शिक्षा पदाधिकारी ने लिखा है कि टीआरई -3 शिक्षकों/ प्रधान शिक्षकों/ सक्षमता उत्तीर्ण शिक्षकों को विभागीय पोर्टल पर तकनीकी जोइनिंग करानी है। उक्त निदेश के अनुपालन में अद्यतन योगदान करने वाले टीआरई -3 के सभी शिक्षकों, प्रधान शिक्षकों (1-5) एवं सक्षमता उत्तीर्ण शिक्षकों को निदेश दिया है कि दिनांक 29.07.2025 को 12:30 अपराह्न...