भागलपुर, अगस्त 18 -- जमुई। आम लोगों को ईवीएम मशीन से वोटिंग की विस्तृत जानकारी देने की दिशा में मोबाइल प्रदर्शन वैन मील का पत्थर साबित होगा। इससे उनमें ईवीएम के प्रति विश्वसनीयता बढ़ेगी। वहीं वोट प्रतिशत बढ़ाने में भी इससे निश्चित रूप से सहयोग मिलेगा। उक्त बातें जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम श्री नवीन ने सोमवार को समाहरणालय परिसर से हर विधानसभा के लिए 02 अर्थात कुल 08 एमडीवी को हरी झंडी दिखा कर रवाना करते हुए कही। उन्होंने कहा कि ईवीएम के प्रचार-प्रसार के लिए यह चुनाव आयोग की महत्वाकांक्षी स्वीप अभियान का हिस्सा है। स्वच्छ और निष्पक्ष चुनाव में इसकी अहम भूमिका होगी। यह वैन जिले के 240 सिकंदरा विधानसभा (अजा) , 241 जमुई , 242 झाझा तथा 243 चकाई विधानसभा क्षेत्र के सभी 967 मतदान केंद्र भवनों एवं निर्वाचक साक्षरता क्लबों का परिभ्रमण करेगा और...