भागलपुर, सितम्बर 29 -- जमुई:- भारत विश्व का अद्वितीय भूमि और अनोखा देश है, जहां ज्ञान, विद्या व कला की देवी मां सरस्वती, धन एवं समृद्धि की देवी मां लक्ष्मी और शक्ति की देवी मां दुर्गा की आराधना की जाती है। मां महागौरी की पूजा अर्चना के महत्व पर केकेएम कॉलेज के स्नातकोत्तर अर्थशास्त्र विभाग के विभागाध्यक्ष एवं सीनियर सहायक प्राचार्य डॉ. गौरी शंकर पासवान ने कहा कि महा गौरी शांति और चारित्रिक पवित्रता की प्रतिमूर्ति हैं,जो कठिनाइयों में धैर्य और विश्वास बनाए रखना सिखाती हैं। आज मंगलवार को नवरात्रि के 8वें दिन मां दुर्गा के आठवें रूप महागौरी की आराधना की जाती है। मां महागौरी का रंग चांदनी जैसी श्वेत है। इसलिए इन्हें गौरवर्णा कहा जाता है। उन्होंने कहा कि इनका वाहन वृषभ है, जो धर्म, बल और श्रम का प्रतीक है। इनकी चार भुजाएं हैं - त्रिशूल, डमरू, ...