भागलपुर, जुलाई 28 -- जमुई । सिकंदरा विधानसभा में चुनाव का समय नजदीक आते ही कई जगह से ऐसी तस्वीरें व वीडियो वायरल का भी सामने आने लगीं हैं और आम जनता विरोध अपने अपने तरीके से जता रहे हैं। ऐसी ही तस्वीर सिकंदरा विधानसभा क्षेत्र के आढ़ा गांव में पुर्व विधायक सुधीर कुमार उर्फ बंटी चौधरी को आढ़ा गांव के कुछ युवकों के आक्रोश का सामना करना पड़ा। गांव के कुछ युवकों ने अपने पुर्व विधायक के विरोध अलग ही अंदाज में किया और भरी सभा में यहां तक कह डाला कि आढ़ा गांव आपको नहीं आना चाहिए क्यों कि विधायक रहते आपने आढ़ा गांव के लिए क्या किया है। इसलिए तो आपको चुनाव में हराया गया है। अब कियो आये है आढ़ा गांव। इतना सुनते ही पुर्व विधायक बंटी चौधरी आग बबूला हो जातें हैं। विधायक श्री चौधरी ने पब्लिक से पुछा ये गांव आपका खरीदा हुआ है क्या। फिर स्थानीय लोगों के ह...