भागलपुर, फरवरी 14 -- बरहट, निज संवाददाता। बरहट थाना क्षेत्र स्थित श्रम भारती खादीग्राम परिसर में गुरुवार की रात असामाजिक तत्वों द्वारा महात्मा गांधी की प्रतिमा का अपमान किए जाने की घटना सामने आई है। बताया जा रहा है कि अज्ञात लोगों ने पान-गुटखा खाकर प्रतिमा पर थूक दिया, जिससे स्थानीय लोगों में भारी आक्रोश फैल गया। घटना की जानकारी मिलते ही क्षेत्र के गणमान्य लोग और स्थानीय नागरिक वहां जुट गए। लोगों ने इस कृत्य की कड़ी निंदा करते हुए प्रशासन से तुरंत कार्रवाई की मांग की है। सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है और परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है, ताकि दोषियों की पहचान कर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा सके। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से प्रतिमा की साफ-सफाई करवाने और सुरक्षा के ठोस इंतजाम करने की मांग की है। इस घट...