भागलपुर, फरवरी 22 -- अलीगंज। निज संवाददाता दक्षिणी -पूर्व बिहार का लाइफ लाइन कहे जाने वाला जमुई -नवादा स्टेट हाइवे-8 सड़क मार्ग सामरिक रूप से बहुत महत्वपूर्ण है । यह सड़क मार्ग से कई अंतरराज्यीय वाहन हर रोज गुजरता है। इस सड़क मार्ग से झरखण्ड के देवघर, गिरिडीह,कोडरमा, रांची, सहित उत्तर प्रदेश का सीधा सम्पर्क मार्ग है। द0 पूर्वी बिहार जिले कुम्भ जाने वाले तीर्थयात्री का इसी सड़क मार्ग से गुजरते हैं,हर रोज दर्जनों जैन, बौद्ध, देवघर जाने के लिए तीर्थाटन वाहन इस सड़क मार्ग से गुजरता है। इसी सड़क मार्ग पर सिथत जमुई जिले का अलीगज बाजार में हर रोज हो रहे अतिक्रमण के कारण मुख्य सड़क मार्ग सिकुड़ गई है,जिससे हर रोज भयावह जाम की सिथति बनी रहती है। जाम के कारण स्थानीय लोग तथा राहगीरों को परेशानी का सामना करना पड़ता है।स्थानीय दुकान के मकान मालिक द्वारा दुकान ...