भागलपुर, नवम्बर 1 -- अलीगंज । निज संवाददाता सिंकन्दरा विधानसभा अंतर्गत अलीगज प्रखण्ड में बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। चुनाव दो चरणों में होंगे, पहले चरण का मतदान 6 नवंबर 2025 और दूसरे चरण का 11 नवंबर 2025 को होगा। कुल 243 सीटों के लिए चुनाव होंगे, जिनमें 121 सीटें पहले चरण में और 122 सीटें दूसरे चरण में मतदान के लिए हैं। चुनाव के परिणाम 14 नवंबर 2025 को घोषित किए जाएंगे। प्रखण्ड निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ अभिषेक भारती ने बताया कि अलीगंज प्रखण्ड में कुल 13 पंचायतो में 125 मतदान केंद्र बनाये गए है,जिसमे 3 मतदान केंद्र संवेदनशील और 64 मतदान केंद्रों को अतिसंवेदनशील चिन्हित किया गया है। सभी मतदान केंद्रों पर शांतिपूर्ण मतदान के लिए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया। 11 स्थानों पर सी,ए पी एफ, तथा 12 सेक्टर ...