भागलपुर, जून 27 -- झाझा, निज संवाददाता। अब श्याम प्रभु के भक्त अपने सांवरिया के खाटू स्थित धाम तक ट्रेन से ही सीधे पहुंच सकेंगे। रेलवे ने जसीडीह,झाझा के रास्ते दौराई (अजमेर) तक के लिए एक सीधी ट्रेन सेवा की सौगात दी है। 19604/03 गोड्डा-दौराई साप्ताहिक एक्सप्रेस हर हफ्ते ड्डा,जसीडीह,झाझा,किऊल,शेखपुरा,नवादा,गया,डेहरी-ऑन-सोन,सासाराम,डीडीयू जं.,मिर्जापुर,सूबेदारगंज (मिर्जापुर) होते हुए फिर दिल्ली के रास्ते गुड़गांव,रेवाड़ी,रिंगस व किशनगढ़ आदि स्टेशनों पर रुकते हुए दौराई (अजमेर) पहुंचेगी। ध्यान रहे कि श्यामभक्त खाटू श्यामजी जाने के लिए रिंगस स्टेशन ही उतरा करते हैं। मेनलाइन के रास्ते अब तक रिंगस के लिए कोई सीधी ट्रेन सेवा सुलभ नहीं होने की मजबूरी में इस इलाके से खाटू जाया करने वाले हजारों श्यामभक्तों को अब तक जयपुर उतरकर वहां से विभिन्न जरियों से ...