भागलपुर, मई 6 -- चंद्रमंडीह। चकाई प्रखंड में लगातार बढ़ते चोरी की घटनाओं से चकाई वासी काफी डरे सहमे हुये हैं। लोग रात रात भर जाग कर रहने को विवश हैं। चोरी की घटनाओं पर लगाम लगा पाना पुलिस के लिए चुनौती बन कर रह गई है। इन दिनों चकाई बाजार सहित आस पास के क्षेत्रों में हुये चोरी के घटनाओं का उदभेदन नहीं हो पाना काफी चिंता का विषय है। चकाई थाना परिसर से महज कुछ हीं दुरी पर बीते दिनों में तीन चार चोरी की घटनायें घटित हुई है रेंजर ऑफिस के सामने, बाजार स्थित ज्वेलरी की दूकान, कस्तूरवा बिद्यालय से सटे मकान एवं खास चकाई स्थित एक किराना की दूकान को चोरों ने निशाना बनाया वहीं लीलुडीह में तीन दिन पहले एक महिला से 40 हजार रुपये की छिनतई की घटना से लोग परेशान है मगर एक भी घटना का उदभेदन नहीं हो पाना काफी चिंताजनक है। पुलिस रात्रि गस्ती तो करती है लेकिन ...