भागलपुर, जून 28 -- जमुई। हिन्दुस्तान संवाददाता शनिवार को शहर के एक निजी होटल में सहकारिता प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सहकारिता प्रशिक्षण कार्यक्रम में नैनो यूरिया खाद का कार्यशाला का आयोजन हुआ। तीन जिल लखीसराय, मुंगेर और जमुई सहकारिता कार्यक्रम जमुई में था। कार्यक्रम का उद्घाटन कृषि पदाधिकारी जमुई बृजेश कुमार सिंह, राज विपणन प्रबंधक इफको पटना ए के पालीवाल, ईफको आम सभा प्रतिनिधि भास्कर सिंह, वरीय क्षेत्रीय प्रबंधक विनय कुमार कर्ण, डा सुधीर कुमार सिंह ने किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि ए के पाल ने अपने संबोधन में कहा कि इस कार्यक्रम के द्वारा प्रधानमंत्री के सपनों का सरकार करने के लिए कार्यक्रम रखा गया है। उन्होंने कहा कि जमुई जिले के किसान मिट्टी की जांच बहुत कम करवाते हैं। बिना मिट्टी जांच के ही खेतों में अधिक से अधिक खाद देने ...