भागलपुर, अक्टूबर 4 -- झाझा । नगर संवाददाता सावधान ! यदि आप अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बोड़वा क्षेत्र के अधीन पड़नेे वाले गांवों केे निवासी हैं तो आपको पर्व के दिनों में बीमार पड़ने का अधिकार नहीं है। यदि आप बोड़वा क्षेत्र एवं आसपास रहते हों और पर्व के दिनों में आप बीमार पड़़ जाएंगे तो अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सेे सरकार द्वारा उपलब्ध स्वास्थ्य सुविधा का लाभ नहीं मिल पानेे की स्थिति का सामना करना पड़ सकता है। जी हां हम बात कर रहे हैं अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बोड़वा झाझा का जो आज निरीक्षण के क्रम में बंद पाया गया। प्रखंड क्षेत्र के अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बोड़वा की स्थिति बेहद दयनीय हो चुकी है। स्वास्थ्य विभाग की उदासीनता के कारण यह केंद्र अपनी उपयोगिता खोता जा रहा है। स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि यह केंद्र ...