भागलपुर, जून 6 -- जमुई। जमुई- सिकंदरा मुख्य मार्ग पर रानहन गांव के पास गुरुवार की देर रात अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार शिक्षक बुरी तरह घायल हो गए। घायल शिक्षक को स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस द्वारा इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा गया जहां शिक्षक की गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टर मृत्युंजय पंडित ने प्रारंभिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया, लेकिन पटना जाने के क्रम में शिक्षाक की मौत हो गई। मृतक शिक्षक की पहचान सिकंदरा थाना क्षेत्र के नावाडीह गांव निवासी गुरु यादव के पुत्र केदार प्रसाद यादव के रूप में हुई है। जो वर्तमान में शहर के न्यू टोला बिहारी मोहल्ला में घर बनाकर रह रहे हैं। वे शहर के जिलानी उर्दू मध्य विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक थे। बताया जाता है कि शिक्षक अपने गांव नावाडीह से बाइक पर सवार होकर न्यू टोला बि...