भागलपुर, जून 10 -- झाझा,निज संवाददाता। झाझा थाना क्षेत्र में लगातार दूसरे दिन भी सड़क हादसे की घटना सामने आई है। लगातार दूसरे दिन हुए हादसे में रफ्तार के कहर ने अब एक गरीब टोटो चालक की जान ले ली। घटना झाझा नप क्षेत्र के भलुआ मोहल्ले की है। मृतक नंदकिशोर यादव (43) झाझा के ही अलक्जरा गांव का मूल निवासी था जबकि वर्तमान में मणिकुरा गांव पास रहकर टोटो चलाकर अपने परिवार की परवरिश में लगा था। बताया जाता है कि मंगलवार के दिन के करीब 11 बजे झाझा बाजार से भलुआ के रास्ते अपने घर की ओर जा रहा था। जानकारीनुसार उसी क्रम में किसी कारणवश वह भलुआ में एक स्थान पर टोटो खड़ी करके बगल में खड़ा था। बताया जाता है कि उसी दौरान पीछे से निकलता कोई वाहन उसे ठोकर मारते हुए उसी गति से आगे निकल गया। ठोकर इतनी जोरदार थी कि उक्त युवक की वहां गिरते ही मौत हो गई थी। इधर घटना...