भागलपुर, सितम्बर 2 -- झाझा,निज संवाददाता बालू माफियाओं द्वारा पुलिस वाहन पर ट्रैक्टर चढ़ाने का प्रयास फिर पुलिस पर पथराव इसके बाद बदमाशों द्वारा फायरिंग की घटना सामने आई है। इस दौरान बालू माफियाओं द्वारा दारोगा की पिस्टल छीनने का प्रयास भी किया गया। घटना में तीन-चार पुलिसकर्मियों के चोटिल होने की खबर भी है। जबकि पुलिस की पिस्टल की छीना झपटी के क्रम में पिस्टल से निकली गोली एक बदमाश के पैर की उंगली में लगने से उसके घायल होने की खबर है। सूत्रों की मानें तो उक्त घायल आरोपी बांका पुलिस की अभिरक्षा में है। बदमाशों की एक मोबाइल भी पुलिस के कब्जे में होने की खबर है। घटना के सभी आरोपी सुइया थाना व उसके आसपास के क्षेत्र के बताए जाते हैं। बताया जाता है कि हमलावरों की तादाद अधिक होने की वजह से स्थिति यहां तक बन गई थी कि अपनी जान बचाने को खुद पुलिस को...