भागलपुर, अक्टूबर 31 -- गिद्धौर निज संवाददाता। झाझा विधानसभा क्षेत्र के कोल्हुआ पंचायत अंतर्गत पड़ने वाले कुमरडीह पासवान टोला के ग्रामीण मतदाताओं ने सड़क नहीं तो वोट न हीं का नारा बुलंद किया है। बताते चलें कि विधानसभा चुनाव सर पर है 11 नवंबर को मतदान होना है। 14 नवंबर को क्षेत्र के उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला होना तय है तो वहीं माननीय के गाड़ियां का काफिला तामझाम के साथ दलित बस्तियों में अपने लोक लुभावन वायदों की पोटली लेकर घूमने लगी है। लेकिन इस बार के विधानसभा चुनाव में जनता ने अपने साथ हुए छलावे को देखते हुए प्रत्याशी को अपने मुद्दों पर घेरने लगे है। जनहित से जुड़े मुद्दों को लेकर गिद्धौर प्रखंड क्षेत्र के कुमरडीह गांव के पासवान टोला वासियों ने सड़क नहीं तो वोट नहीं का मन बना लिया है। अपने टोले में सड़क जैसी मूलभूत समस्या को लेकर पासव...