भागलपुर, अगस्त 17 -- लक्ष्मीपुर(नि. स.)लक्ष्मीपुर थानाक्षेत्र में बालू लदे ट्रक ने एक दो वर्षीय बालक को रौंदा।जिससे मौके पर ही बालक की मौत हो गई।घटना केनुह्ट रतनपुर सड़क मार्ग पर हथियावर गांव में उस समय घटी।जब मृत बालक अपने घर से दूसरे घर जाने के लिए सड़क पार कर रहा था।मृत बालक की पहचान हथियावर के पवन यादव का पुत्र चिंटू के रूप में हुआ।घटना के बाद चालक ट्रक को भगाने का प्रयास किया।लेकिन ट्रक का पीछा कर रहे ग्रामीणों ने केनुह्ट चौंक के समीप पकड़ा।इस दौरान ट्रक चालक भागने में सफल रहा।घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने शव के साथ सड़क जाम कर यातायात बाधित कर दिया।ग्रामीण मुआवजे की मांग के साथ ट्रक मालिक को बुलाने की मांग कर रहे थे ।घटना की सूचना पर लक्ष्मीपुर थाना के एस आई सतीश कुमार सिंह,वंदना कुमारी, सरोज झा,सुभाष कुमार पुलिस बल के साथ घटनास...