भागलपुर, अगस्त 3 -- लक्ष्मीपुर(नि. स,.)लक्ष्मीपुर थानाक्षेत्र के हरला पंचायत के पनौत गांव में नहर में डूबने से मौत हो जाने का मामला प्रकाश में आया है।मृत बालक का नाम अंकुश कुमार पिता का नाम सुरेंद्र यादव उम्र लगभग दस वर्ष बताया जाता है।जानकारी के अनुसार मृत बालक बीते शनिवार के अपराह्न आंजन जलाशय के केनाल के किनारे खेलने गया था।खेलने के दौरान उसका पांव फिसल गया और वह नहर के केनाल में जा गिरा।उसके साथ खेलने गए बच्चों के हल्ला करने पर ग्रामीण जुटे और केनाल में डूबे बच्चे को बाहर निकाला।आनन फानन में परिजन स्थानीय उपचार के बाद जमुई ले गया।जहां उपचार के दौरान बच्चे ने दम तोड़ दिया घटना की सूचना पर लक्ष्मीपुर थाना की पुलिस जमुई रवाना हो गई है।कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद शव को पोस्टमार्टम में भेजा जाएगा पीड़ित परिवार की और से लक्ष्मीपुर थान...