भागलपुर, जुलाई 4 -- चंद्रमंडीह । प्रखंड अन्तर्गत रामचंद्रडीह पंचायत के गरिबों शोषितों पीड़ितों की आवाज रहे मुखिया स्वर्गीय जनार्दन राय की 17 वी पुण्यतिथि पर उनके सहाना कोलनी स्थित आवास पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन कर भावभीनी श्रद्धांजलि दी गयी। जहां उपस्थित लोगों द्वारा दो मिनट का मौन रखा गया। तत्पचात उनके तेल चित्र पर श्रद्धा का सुमन अर्पित करते हुये उनके द्वारा किये गए कार्यों क़ो याद किया गया। वहीं स्वर्गीय जनार्दन बाबू के व्यतित्व पर प्रकाश ड़ालते हुये हेठ चकाई निवासी पंडित अनिल मिश्रा ने बताया कि जनार्दन बाबू विलक्षण प्रतिभा के धनी व्यक्ति थे , ज़ो गरीबों, शोषितों, पीड़ितों का आवाज थे। रामचंद्रडीह पंचायत के मुखिया बनकर प्रखंड से लेकर जिला तक़ गरीबों का आवाज़ उठाते रहे। श्रद्धांजलि सभा में उनके पुत्र समाजसेवी रंजीत राय, ने कहा कि में अपने स्व...