भागलपुर, मई 8 -- जमुई। लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग के कार्यपालक अभियंता ई. प्रिंस कुमार ने नए चापाकल के गाड़े जाने और पुराने चापाकलों के मरम्मती से संबंधित समेकित प्रतिवेदन समर्पित किया। ई. प्रिंस कुमार ने कहा कि जमुई जिला के सभी 10 प्रखंडों में 16509 सरकारी चापाकल अधिसूचित है। इसमें 14414 चालित चापाकल हैं वहीं 2395 चापाकल तकनीकी रूप से बाधित है। 07 मई यानी बुधवार तक 913 चापाकलों को पानी उगलने लायक बनाया जा चुका है। वैसे अब तक कुल 913 चापाकलों को दुरुस्त किया गया है , जिसका आमजन इस्तेमाल कर रहे हैं। कार्यपालक अभियंता ने जमुई जिला में 57 के विरुद्ध 15 नए चापाकल के गाड़े जाने की जानकारी देते हुए कहा कि बाकी बचे खराब चापाकलों को युद्ध स्तर पर जल उगलने लायक बनाया जा रहा है। नए चापाकल के गाड़े जाने का काम भी नियमबद्ध तरीके से जारी है। सभी अध...