भागलपुर, जुलाई 27 -- झाझा, नगर संवाददाता शनिवार की देर शाम चैंबर ऑफ़ कॉमर्स झाझा की कार्य समिति की बैठक स्थानीय कार्यालय में संपन्न हुआ। कार्यसमिति की बैठक में यह निर्णय लिया गया कि चैम्बर का चुनाव 03.08.25 दिन रविवार को होगा। दिन के 10.30 बजे से 1.30 बजे तक बर्णवाल धर्मशाला गांधी चौक में वोटिंग की प्रक्रिया सम्पन्न की जाएगी। सभी पदों यथा अध्यक्ष, महासचिव एवं कोषाध्यक्ष के लिए नामांकन 28.07.25 से लेकर 30.07.25 तक स्वीकार होंगे। नामांकन वापसी 31.07.25 तक स्वीकार्य होंगे। नामांकन प्रपत्र दिनांक 28.07.25 से लेकर 30.07.25 अपरान्ह 3.00 बजे से लेकर 5.00 बजे तक चैंबर कार्यालय से प्राप्त किया जा सकता है। कार्य समिति के सभी सदस्यों ने चुनाव ठीक ढंग से कराने के लिए सर्व-समिति से चुनाव पर्यवेक्षक के लिए चेंबर के वरिष्ठ उपाध्यक्ष रंजीत माथुरी को नियु...