भागलपुर, दिसम्बर 12 -- अलीगंज। लगभग 22 लाख पच्चास हजार की लागत से नौ वर्ष पूर्व 500 मेट्रिक टन क्षमता वाले कैथा पँचायत के डिहरी गांव सिथत अलीगंज व्यापार मंडल गोदाम वर्षों से बंद पड़े है। जिसकी सुधि लेने वाले सहकारिता विभाग के विभागीय पदाधिकारी भी मौन है।जबकि व्यापार मंडल , एवम पैक्स अध्यक्षो को किसानों के यहां से खरीदे गए धान को निजी गोदाम में रखने पर मजबूर है। जिससे विभाग को अतिरिक्त किराया वहन करना पड़ रहा है।अलीगंज व्यापर मंडल अध्यक्ष ,सहकारिता पदाधिकारी ,कई पैक्स अध्यक्ष एवम स्थानीय लोगो को समझाने के बाबजूद जिनकी जमीन पर गोदाम बनाया गया है उनके द्वारा निर्माण की अवधिकाल से ही ताला लगा दिया है।अलीगंज व्यापार मंडल अध्यक्ष नन्दकिशोर उर्फ पप्पू सिंह कहा कि हमसभी लोग,उनलोगो को समझाने का बहुत प्रयास किया लेकिन वे लोग अपनी हठधर्मिता पर अड़े रहन...