भागलपुर, फरवरी 21 -- जमुई :-जमुई जिला के स्थापना दिवस पर केकेएम कॉलेज के स्नातकोत्तर अर्थशास्त्र विभागाध्यक्ष डॉ. (प्रो.) गौरी शंकर पासवान ने कहा कि 21 फरवरी दो महान अवसरों का संगम है। आज का दिन जमुई जिले के लिए एक विशेष दिवस है, क्योंकि इसी दिन 21 फरवरी 1991 में जमुई जिला अस्तित्व में आया था, जिससे इस क्षेत्र के प्रशासनिक क्षमता में वृद्धि, बुनियादी इंफ्रास्ट्रक्चर में विस्तार एवं सामाजिक विकास को नई दिशा मिली। आज जिला स्थापना के 34 साल में सामग्र विकास की नई राहें खुली हैं। उन्होंने कहा कि विगत 7 फरवरी को प्रगति यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जमुई को 890 करोड़ की 74 योजनाओं का उद्घाटन और शीलान्यास किया था, जो जमुई की प्रगति में मिल का पत्थर साबित होगा। 21 फरवरी के दिन केवल जिला स्थापना दिवस के रूप में ही नहीं, बल्कि बिहार के...