भागलपुर, अक्टूबर 10 -- सिकंदरा। मां काली पूजा सेवा समिति के द्वारा सिकंदरा प्रखंड के लछुआड़ मंदिर के समीप एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गयी। बैठक की अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष राकेश वर्णवाल के द्वारा किया गया। बैठक में आगामी मां काली पूजा को सफल बनाने को लेकर विस्तृत विचार-विमर्श किया गया। समिति द्वारा पूजा कार्यक्रम की रूपरेखा तय की गयी, जिसके अनुसार 20 अक्तूबर सोमवार की रात्रि में मां काली प्रतिमा कि प्रतिमा का तांत्रिक विधि से पूजा पाठ कर प्राण-प्रतिष्ठा किया जायेगा। वहीं 21 अक्तूबर 2025 मंगलवार को पूरे उत्साह के साथ भव्य मेला का आयोजन होगा। जबकि 22 अक्तूबर 2025 बुधवार की संध्या 4 बजे मां काली प्रतिमा का विसर्जन किया जायेगा। बैठक में पूजा की तैयारियों, साज-सज्जा, सुरक्षा व्यवस्था, विद्युत प्रबंधन तथा श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए कई महत्...