भागलपुर, अगस्त 10 -- जमुई, सिकन्दरा-नवादा मुख्य मार्ग के लोहा पुल के समीप शनिवार की रात बाइक के दुर्घटना ग्रस्त हो जाने से बाइक पर सवार दो युवक बुरी तरह घायल हो गए। स्थानीय लोगो ने घायल दोनो युवक को उठाकर इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा जहां दोनो युवक का इलाज किया गया। वही एक युवक की गम्भीर हालत होने के कारण उसे पटना रेफर किया गया। घायल युवक की पहचान शेखपुरा जिला के महादेव नहर निवासी छोटू कुमार और सन्दीप कुमार के रूप में हुई है। घायल ने बताया कि वह लोग बाइक पर सवार होकर सिकन्दरा थाना के कुमार गाँव छोटू की बहन से राखी बंधबाने के लिए गए थे। राखी बंधबाने के बाद दोनों लोग बाइक पर सवार होकर वापस अपने घर लौट रहे थे। रात होने के कारण उनलोगों को लोहा पुल का घुमाव रास्ता नजर नही आने के कारण बाइक सीधा पुल से नीचे गिर गया और वह दोनों घायल हो गए। वही चि...