भागलपुर, जुलाई 27 -- जमुई। नगर प्रतिनिधि शिक्षा विभाग ने जिले के सभी सरकारी विद्यालयों में निर्धारित मानकों के अनुसार शिक्षकों की उपलब्धता सुनिश्चित करने का निर्देश जारी किया है। प्राथमिक विद्यालय में न्यूनतम तीन, मध्य विद्यालय में न्यूनतम आठ, और माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालय में प्रत्येक विषय के लिए कम से कम एक शिक्षक की अनिवार्य प्रतिनियुक्ति की जाएगी। इस कार्य की जिम्मेदारी जिला शिक्षा पदाधिकारी को दी गई है। शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ. एस. सिद्धार्थ ने सभी क्षेत्रीय शिक्षा उप निदेशक और डीइओ को इस बाबत पत्र जारी किया। उन्होंने निर्देश दिया कि जिन विद्यालयों में मानक से कम शिक्षक हैं, वहां ई-शिक्षाकोष पोर्टल के माध्यम से शिक्षकों की प्रतिनियुक्ति की जाए। साथ ही सभी विद्यालयों में शिक्षकों की संख्या एवं स्थिति की निगरानी के ल...