भागलपुर, जून 22 -- गिद्धौर निज संवाददाता : प्रखंड के रतनपुर पंचायत के सोहजाना गांव जाने वाली ग्रामीण सड़क के जर्जर हो जाने से इस ईलाके के लोगों को उक्त सड़क पर आवागमन के दौरान घोर कठिनाइयों का सामना करना पड़ा रहा है। बताते चलें कि यह सड़क गिद्धौर जमुई मुख्य राजमार्ग से ढेंकडीह, बुकार सहित अन्य गांवों को जोड़ते हुए जमुई को जाती है। जिसकी स्थिति बद से बदतर हो चुकी है। वहीं बारिश होने से गड्डों में पानी भर जाने से वाहन चालकों को दुर्घटना की हमेशा आशंका बनी रहती है। इधर सड़क निर्माण कार्य को लेकर इलाके के ग्रामीण मनीष कुमार तिवारी, टिंकल तिवारी, विवेक तिवारी, संजय तिवारी, उमेश तिवारी, विकास तिवारी, संतोष तिवारी, निकू तिवारी, केदार पाठक, अशोक दूबे, अनूप तिवारी, अबनी कांत तिवारी बताते हैं की इस सड़क पर आमलोगों को सफर करना दिन प्रतिदिन बामुश्किल ...