भागलपुर, अप्रैल 25 -- सोनो, निज संवाददाता। थाना के बलथर पंचायत के भीठरा गांव निवासी नंदकिशोर यादव का पुत्र आशीष यादव देहरादून में आत्महत्या कर लिये जाने की सूचना है।वह अपने चचेरे भाई के साथ देहरादून में इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहा था। वह बीटेक का प्रथम वर्ष व दूसरा सेमेस्टर का छात्र बताया गया है।बताया गया कि गुरुवार को अपने चचेरे भाई को तवियत ठीक नहीं होने की बात कहकर कॉलेज नहीं गया।जब उसका चचेरा भाई अजय कॉलेज से वापस हॉस्टल लौटा तो देखा कि आशीष की लाश फंदे से लटक रही है। अजय कॉलेज प्रबंधन के साथ साथ अपने परिजनों को घटना की सूचना दी सूचना मिलते ही परिवार के सदस्य देहरादून के लिये निकल गये हैं।मृतक आशीष के पिता ने आत्महत्या पर सन्देह व्यक्त करते हुए कहा कि घटना के एक दिन पूर्व उससे बातचीत हुई बातचीत के दौरान वह काफी खुश था साथ ही वह पढ़ाई मे...